Small Business Idea:- आज हम आपके लिए लेकर आये ऐसा बिजनेस आईडिया जिसमे आपकी लगत नाम मात्र की होगी जबकि प्रॉफिट इससे कई गुना ज्यादा होगा, आज समय में ऐसे बहुत से लोग जो इंटरनेट पर ऐसा बिजनेस सर्च करते है जिसमे कम लगत में अच्छा खासा मुनाफा मिल सके, तो आज हम आपके लिए ऐसा ही बजनेस आईडिया लेकर आये है जिसे करके आप भी अच्छा पैसा कमा सकते है,
क्या है बिजनेस आईडिया:-
दोस्तों हम जिस बिजनेस के बारे में बात कर रहे है उस बिजनेस का नाम है Calligraphy (कैलीग्राफी) का बिजनेस जी है दोस्तों सबसे खास बात यह है कि इस बिजनेस में सारे क्लाइंट हाई प्रोफाइल होते हैं। देखने में सुन्दर शब्दों को लिखने की कला को कैलीग्राफी (Calligraphy) कहा जाता है। कैलीग्राफी को हिन्दी में अक्षरांकन कहते हैं। कैलीग्राफी एक विजुअल आर्ट है। कैलीग्राफी लिखने वाले प्रोफेशनल आर्टिस्ट को कैलीग्राफर कहते हैं।
वह केवल अपनी इच्छा के अनुसार कस्टमाइजेशन चाहते हैं, पैसे की कोई कमी नहीं होती। प्रोडक्ट की कीमत क्लाइंट की जरूरत और उसकी खुशी पर डिपेंड करती है। Calligraphy (कैलीग्राफी) के कॉमन डिजाइन भी बाजार में ₹500 से कम नहीं बिकते। जबकि दोस्तों इनकी लगत 20 रुपये से भी कम लगत होती है।
कैलीग्राफी के प्रकार | Types of Calligraphy in hindi
- Brush Pen Calligraphy
- Cooperlate Calligraphy
- Dip Pen Calligraphy
- Modern Calligraphy
- Gothic Calligraphy
- Traditional Calligraphy
स्पेशल कोर्स करने की जरूरत नहीं है
दोस्तों इस बिजनेस की एक और खास बात है की इस बिजनेस को करने के लिए आपको स्पेशल कोर्स करने की भी जरुरत नहीं है, इसके लिए आपको बस बेसिक जानकारी होनी चाहिए और फिर आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है,
इस बिजनेस को आप घर से भी शुरू कर सकते है?
दोस्तों आप ₹25000 की पूंजी Calligraphy (कैलीग्राफी) पेन, सॉफ्टवेयर और दूसरी चीजों को खरीदने में लगने वाली है। इस बिजनेस को करने के लिए सबसे जरुरी चीज हो वह यह है की आपको सिर्फ एक कंप्यूटर की जरुरत होती तथा आपको कंप्यूटर का अच्छा खासा ज्ञान होना चाहिए तभी आप इस बिजनेस को कर सकते है, दोस्तों अगर आप इस बिजनेस को ऑनलाइन करते है या ऑफलाइन करते है तो भी आप इस बिजनेस के जरिये अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।