Jio 5G Welcome ऑफर:– नमस्कार मित्रो स्वागत है आप सभी का हमारे आज के इस आर्टिकल में जिसमे आज हम आपके लिए jio 5G Welcome ऑफर के बारे में बतायगे, जिओ कंपनी ने वेलकम ऑफर की शुरुवात कर दी है, इस ऑफर में जिओ यूजर के लिए बड़ा फायदा मिलने वाला है, इस ऑफर के तहत जिओ के सभी उजर्स के लिए 5 GB इंटरनेट मिलेगा वह भी मुफ्त में, इस ऑफर का फायदा केवल जिओ के पुराने उजर्स ही उठा पायगे।
दशहरा के मौके पर Jio ने 5G सर्विस लॉन्च करने की घोषणा कर दी है. ये सर्विस फिलहाल दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में 5 अक्टूबर को लॉन्च की जाएगी.
जैसा की दोस्तों आप सभी को पता है जिओ अपने पुराने उजर्स के लिए नए नए ऑफर लाता रहते है इसी के चलते जिओ अपने कस्टूमरो के लिए लेकर आया है जिओ 5 G जिओ की इस सेवा के आ जाने से देश काफी लोगो को जिओ के 5 G सर्विस का फायदा मिल सकेगा,
जिओ का फ्री 5G इंटरनेट का फायदा ऐसे उठाये,
इस ऑफर का फायदा सभी को लोगो को नहीं मिल सकेगा, बल्कि इस ऑफर का फायदा केवल उन लोगो को मिलेगा जो जिओ के पुराने कस्टमर है, और बहुत दोनों से जिओ से जुडो हुए है, अगर आप भी इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते है तो आपको इस लेख को पूरा पड़ना होगा, इसलिए बाद आप इस ऑफर का फायदा बड़े ही आसानी से उठा सकते है,
ऐसे उठाये फायदा ऑफर का
- इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल माय जिओ aap इन्टॉल करनी होगी,
- इसके आपको इसमें लॉगिन हो जाना है, ध्यान रहे इस लॉगिन होते समय आपको उसी मोबाइल नंबर से लॉगिन hona है जिसमे आप इंटरनेट पाना चाहते है,
- इसके बाद आपके सामने जिओ 5g का ऑफर दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक कर देना है
इस तरह से आप ऑफर का फायदा बड़े ही आसानी से उठा सकते है,