Tulsi Farming Business Idea:- नमस्कार मित्रो स्वागत है आप सभी का हमारे आज के इस आर्टिकल में जिसमे आज हम बात करेंगे एक ऐसे बिजनेस आईडिया के बारे में जिसे करके आप बड़ी ही आसानी से लाखो रुपये कमा सकते है, दोस्तों अगर आप भी एक किसान भाई है तो आप इस बिजनेस को और भी आसानी से कर सकते है,
दोस्तों हम बात कर रहे तुलसी की खेती की दोस्तों आज समय लोग पुराणी खेती के जरिये उतना पैसे नहीं कमा सकते है जितना की आप नयी नयी खेती करके पैसे कमा सकते है, तुलसी एक ओषधिए पौधा है जिसका उपयोग कई लाइलाज बिमारिओं में किया जाता है, तथा इस पौधे की हिंदी धर्म में पूजा भी की जाती है,
कैसे करे इस खेती को
दोस्तों अगर आप तुलसी की खेती करना चाहते है तो आपको कई महत्वपूर्ण बातो पर ध्यान देना होता है,
जैसे की अगर आप इस खेती को करते है तो इसके आपको डोमड़ मिटटी की जरुरत होती है, इसके अलावा इस खेती को जून जुलाई के महीने से स्टार्ट किया जाता है,
इस खेती को करते समय आपको इनके बीज को बड़ी ही ध्यान पूर्वक रुपई करती होती है अगर अपने ऐसा नहीं किया तो आप इस खेती को अच्छे से नहीं कर सकते है,
तुलसी की खेती की और अधिक जानकारी आपको youtub मिल जायगी जिसे जानकारी आप इस खेती को बड़ी ही आसानी से कर सकते है,
केंद्र सरकार देती है बढ़ावा
केंद्र सरकार इस समय देशभर में औषधीय पौधों (Medicinal Plants) की खेती को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है। भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने अगले साल तक 75 लाख घरों पर औषधीय पौधों को पहुंचाने का लक्ष्य रखा है, तुलसी भी उन्हीं पौधों में से एक है। इसलिए अगर आप इस खेती को बड़े पैमाने पर करते है तो आपको सरकार की तरफ से कुछ पैसे सब्सिडी के रूप में दिए जाते है,