Business Idea : अगरबत्ती की फक्ट्री खोलकर कमा सकते है हजारो रुपये, होगी मोती कमाई, जाने पूरी प्रोसेस

Business Idea:- नमस्कार मित्रो स्वागत है आप सभी का हमारे आज के इस आर्टिकल में जिसमे आज हम बात करे एक ऐसे बिजनेस आईडिया के बारे में जिसे करके आप महीने में 30000 से 40000 रुपये बड़े ही आसानी से कमा सकते है, दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है की आज लोग पूजा करना ज्यादा पसंद करते है, ऐसे में जाहिर सी बात है, अगर आप इस अगरबत्ती के बिजनेस को सफल होने में बिलकुल भी देरी नहीं होगी,

अगरबत्ती को कई रंगो में बनाया जाता है, जिससे की लोग इसे और अधिक पसंद करे, इसके अलावा अगरबत्ती की डिमांड अपने भारत में ही नहीं अपुतु अन्य देशो में भी अगर बत्ती की डिमांड बाद गयी जिससे इस बिजनेस में प्रॉफिट के ज्यादा चांस बाद जाते है,

अगरबत्ती की मशीन की कीमत क्या है?

आपकी जानकारी के लिए की अगरबत्ती की मशीन की कीमत लगभग 30000 हजार से 35000 हजार के आस पास आ जाती है, लेकिन दोस्तों आपके पैसे केवल मशीन में ही नहीं बल्कि और कई जगह पर खर्च जैसे कैसे की अगरबत्ती की फक्ट्री खोलने के लिए आपको उपयुक्त जगह की भी जरुरत पड़ेगी जिसमे की आप इस बिजनेस को आसानी से कर सके,

अगरबत्ती उत्पादन व्यापार शुरू कैसे करें (How to start Agarbatti manufacturing business in hindi)

अब बात आती की अगरबत्ती का बिजनेस कैसे स्टार्ट करे तो आपकी जानकारी के लिए बता की अगरबत्ती के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले अगरबत्ती की मशीन खरीदनी होगी उसके बाद आपको अगरबत्ती की फैक्ट्री खोलने के लिए एक उपयुक्त जगह की जरुरत पड़ेगी, ध्यान रहे की जहा भी आप इस बिजनेस को शुरू करे बहा पर लोगो की आवक जावक ज्यादा से ज्यादा होनी चाहिए तभी आपके पास ज्यादा ग्राहक आयगे और ज्यादा पैसा कमा पायगे,

अगरबत्ती व्यवसाय के लिए कच्ची सामग्रियों को लेने का स्थान (From where you bought raw material for Agrabatti manufacturing business)

अगरबत्ती की कच्ची सामग्रियां पुरे भारत में कही भी आसानी से आपको प्राप्त हो जाएगी जैसे कि

  • कोलकाता में कृष्णा ग्रुप, दुर्गा इंजीनियरिंग, लोकनाथ अगरबत्ती इत्यादि नामक कई कम्पनी इन सामग्रियों को उपलब्ध कराती है.
  • अहमदाबाद में एम के पंचाल इंडस्ट्रीज, अमूल अगरबत्ती वर्क्स और शांति एंटरप्राइज जैसी कई कम्पनिया है जो प्रत्येक शहर में इन सामग्रियों को उपलब्ध कराती है.
  • आप अपने शहर के अनुसार इस तरह की कंपनियों को विभिन्न वेबसाइट के माध्यम से ढूढ़ सकते है, और सामग्रियां प्राप्त कर सकते हैं. आपको कुछ लिंक की मदद से अगरबत्ती में लगने वाली कच्ची सामग्रियों के मिलने का स्थान पता चल जायेगा,

इस तरह से आप आपकी फक्ट्री के लिए कच्चे मॉल की विवस्ता कर सकते है, अब बात आती की इस बिजनेस में कमी कितनी है तो आपकी जानकरी के लिए बता दे की इस बिजनेस में आप मेहनत करोगे बैसे ही इस बिजनेस में पैसा रहेगा क्युकी दोस्तों यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमे आपकी लगत बहुत ही काम है लेकिन फायदा इससे कही ज्यादा है, इसलिए आप इस बिजनेस को करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है,

Leave a Comment