Small Business Ideas- यह बिजनेस देगा आपको ₹30000 महीना, यह स्टार्टअप कीजिए

Small Business Ideas:- नमस्कार मित्रो स्वागत है आप सभी का हमारे आज के इस आर्टिकल में जिसमे आज हम बात करेंगे एक ऐसे बिजनेस आईडिया के बारे में जिसे करके आप भी कमा सकते है महीने का 30000 रुपये से भी ज्यादा ,

यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमे आपको कोई भी ज्यादा पैसा इन्वेस्ट करनी जरुरत नहीं है और इसके साथ साथ आपको इसमें किसी कमरे या दुकान की भी जरुरत नहीं है।

हम में से ऐसे कई लोग है जो अनपढ़ बाले ही हो लेकिन हर एक इंसान में कोई न कोई खूबी होती है, आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस आईडिया बतायगे जो कोई भी इंसान कर सकते है चाहे बो पड़ा लेखा हो या नहीं कोई भी इंसान इस बिजनेस को कर सकता है।

दोस्तों जिस बिजनेस आईडिया के बारे में हम बात कर सकते है उसका इसका नाम Home Inspector है। अगर आपको जानकारी नहीं है की होम इंस्पेक्टर क्या होता है तो आपकी जानकारी के लिए बता इनका काम आपके घरो की देखभाल करना होता है जैसे की अगर आप अपने घर से कही दूर जाते है तो ये इंस्पेक्टर 1 महीने या उससे काम समय में आपके घर पर जायगे और घर प्रत्येक सामान चेक करेंगे तथा एक रिपोर्ट तैयार करेंगे जिसमे की आपके घर में अगर किसी बस्तु में कोई खराबी आती है तो आप उसे समय रहते ठीक करवा सकते है, होम इंस्पेक्टर का यही काम होता है।

इसमें आपको बस इतना करना है की 250 से 400 लोगो की लिस्ट बनानी है जो आपके कस्टमर होंगे और इन्हे से आपको काम भी प्राप्त होगा, जो लोग आपके घर की देखभाल के लिए आपको देंगे आपको इनके घर पर सिर्फ महीने में एक बार ही विजिट करना होगा और हर सामान को चेक करना होगा, और उन कस्टमर को बताना होगा की आपके घर में नल ख़राब या है या कोई अन्य वस्तु ख़राब है यह सब चीजे आपको अपने कस्टमर को बतानी होगा जिससे बे अपने घर को सुरक्षित कर सके और किसी बड़े खर्च को होने से रोक सके।

अगर आपके पास ऐसे कुल 400 कस्टमर है तो घर आप प्रत्येक कस्टमर से 1000 रुपये भी चार्ज करते है तो आप दिन का कम से कम 1000 रुपये दिन कमा सकते है और इस प्रकार आप महीने के 30000 हजार रुपये से भी ज्यादा कमा सकते है।

Leave a Comment