Business Idea:- नमस्कार मित्रो स्वागत है आप सभी का हमारे आज के इस आर्टिकल में जिसमे आज हम ऐसे पेड़ के बारे में बात करेंगे जिसे लगाकर आप लाखो रुपये कमा सकते है, जैसा मित्रो आप सभी को पता है भारत एक कृषि प्रधान देश और यहाँ पर 60 प्रतिशत लोग खेती करते है,
और ऐसे कई फैसले है हमारे भारत जिन्हे किसान भाई अपने खेत में करके लाखो रुपये कमा सकते है, लेकिन दोस्तों हमारे भारत का ज्यादातर किसान अनपढ़ और जो भी किसान है थोड़े पड़े लेखे है वो आज समय में लाखो रूपये कमा भी रहा है, तो आज हम एक ऐसे बिजनेस आईडिया के बारे बतायगे जिसे आप अपने खेत में पेड़ लगाकर सकते है और इसके आप भी लाखो रुपये कमा सकते है,
दोस्तों जिस खेती के बारे में हम बात कर रहे है उस खेती का नाम है पॉपुलर की खेती जी है दोस्तों पॉपुलर की खेती हमारे भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में की जाती है, तो आप भी इस खेती को करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है, पॉपुलर की हमारे भारत के कुछ हिस्सों में की जाती है जैसे उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर आंध्र प्रदेश इत्यादि क्षेत्रो में की जाती है,
इतने डिग्री सेल्सियस तापमान की जरूरत
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए पॉपुलर की खेती करने के लिए आपको उपयुक्त जलवायु की जरुरत होती है, इसे आप 5 डिग्री से 45 डिग्री के तापमान में कर सकते है, इस पेड़ के बीच आप गन्ने, हल्दी, आलू, धनिया, टमाटर आदि को भी उगा सकते हैं. इनसे भी अच्छी कमाई कर सकते हैं
इसके बाद आती है पॉपुलर की खेती करने के लिए आपको बीजो की जरुरत होती है जो आपको जिले के कृषि उद्यान में बड़े ही आसानी से मिल जायगे जिसे आप अपने खेत में लगा सकते है
इसकी खेती कर कमा सकते हैं इतने रुपये।
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बाटे की कोई भी खेती सभी खेती के जरिये पैसे कमाता है लेकिन दोस्तों पॉपुलर की खेती करके आप 7 से 8 लाख रुपये कमा सकते है, इस पेड़ की लड़की की खेती 700 – 800 रुपये कौन्टाल बेटकी है तो इसके आगे आप स्वयं ही अंदाजा लगा सकते है की इस खेती के जरिये आप कितने पैसे कमा सकते है, ।