सीनियर सिटीजन के FD पर ये बैंक दे रहे है 8% से भी ज्यादा का इंटरेस्ट, जाने पूरी डिटेल्स

जैसा की दोस्तों आप सभी को पता है की आज के समय में महगाई कितनी ज्यादा बाद गयी है, आज समय में कोई सामान खरीदना गरीब लोगो के लिए बहुत ही मुश्किल हो गया है, क्युकी लोगो के पास रोजगार नहीं है, रोजगार न मिलना का मुख्या कारण बढ़ती जनसँख्या है,

ऐसी स्तिथि में सभी बैंको ने अपने अपने व्याज दर में परिवर्तन किया है जिससे जानना आप सभी के लिए बेहद जरुरी है,
व्याज दर बढ़ने से देश के अधिकतर सेविंग बैंक अकाउंट तथा FD पर इस ब्याज दर का सीधा असर देखने को मिल सकता है

ब्याज दर बढ़ने से देश सीनियर सिटीजन को मिलने वह है, देश ज्यादातर बैंक सीनियर सिटीजन को ज्यादा से ज्यादा ब्याज देने की सोच रही है ऐसे अगर सीनियर सिटीजन कोई बैंक fD करने की सोच रहे है तो यह समय सबसे उत्तम है fD खोलने का,

आपको जानकारी देंगे जो सीनियर सिटीजन को 2 साल की एफडी पर 8.25 फ़ीसदी का ब्याज ऑफर कर रही हैं। ऐसे में अगर आपके घर में भी सीनियर सिटीजन है तो आप उनका fD पर पैसे दाल सकते है इसमें आपको काफी अच्छा फायदा मिलना वाला है,

इंडसइंड बैंक (INDUSIND BANK) की ब्याज दर

इंडसइंड बैंक ने अपने ब्याज दर परिवर्तन 12 अगस्त को किया था, अगर आप बैंक में 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी तथा 1 साल 7 महीने से लेकर 2 साल से कम की समय अवधि वाली एफडी पर सीनियर सिटीजन को 7.50 प्रतीशत ब्याज ऑफर कर रही है।

ऐसे अगर आप अपने घर के किसी सीनियर सिटीजन का इस बैंक में fD करते है तो आपको इसमें काफी अच्छा मुनाफा मिल सकते है, इस तरह से सभी बैंको ने अपने अपने ब्याज दर में परिवर्तन किया है, सीनियर सिटीजन के लिए अभी अच्छा खाशा रिटर्न प्राप्त हो रहा है,

Leave a Comment