Lumpy Virus in India:- मवेशियों में लंपी वायरस का कहर अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है. मवेशियों में फैली लंपी स्किन बीमारी की वजह से डेयरी किसानों को काफी संकट का सामना करना …
यह वायरस पसुओ में ज्यादा देखने को मिल रहा है इसलिए किसान भाइयो ने अनुरोध है वे सभी अपने अपने पसुओ को इस वायरस से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रयाश करे, ताकि इस वायरस से जल्द से जल्द छुटकारा पाया जा सके,
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है की प्रदेश में लम्पी विरुष की स्थिति पर लगातार नजर राखी जाये, इसको फैलने के लिए हर ईस्टर पर आवश्यक प्रयाश करे,
पडोसी राज्यों से पशुओ का प्रवेश रोका जाये, संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक टीको की कमी नहीं आणि चाहिए,
संक्रमण फैलने से रोकनेके लिए पशुओ को आइसोलेट करने तथा अन्य उपायों के संबंध में पशुपालको को जागरूक भी करे,
मध्यप्रदेश के सभी जिलों में विरुष की स्थिति तथा बचाव के उपायों के क्रियान्वयन की सतत समीक्षा की जाये,
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान पशुओ में लम्पी वायरस की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे, निवेश करायालय पर आज सुबह हुई समीक्षा बैठक में अपर मुख्या सचिव Department of Animal Husbandry , madhya pradesh श्री जे.यन कंसोटिया अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा तथा अन्य अधिकारी वर्चुअली शामिल हुए,
जानकारी दी गयी की प्रदेश में अब तक 3 हजार 314 पशु लम्पी वायरस से प्रभावित है, इसमें 2 हजार 741 पशु स्वस्थ हो गए है, और 38 की मित्यु हुई, संक्रमण से बचाव के लिए अब तक 1 लाख 49 हजार 530 पशुओ का टीकाकरण किया जा चुका है,
प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध है, भिंड मुरैना और श्योपुर में लम्पी वायरस के प्रकरण सामने आय है, वहां आवश्यक प्रबध किये जा रहे है।
इस प्रकार से श्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी लोगो से अनुरोध किया है की आप सभी अपने अपने पशुओ का वेसेश ध्यान रखे ताकि उन्हें यह वायरस प्रभावित न कर पाए।