Engineers Day 2022:- जैसा दोस्तों आप सभी को पता है की आय दिन कोई न कोई डे मनाया जाता है, ठीक इसी प्रकार आज के यानि 15 सितम्बर को इंजिनीयर डे के रूप में मनाया जाता है, आज दिन सभी इंगिनीयरो की महत्त्व के बारे में बताया जाता है,
- कोई भी देश इंजिनीयर के बिना अधूरा है, किसी देश को आगे बढ़ाने के लिए सबसे बड़ा योजना इंजिनीयर का होता है,
- लगभग हर इंसान इंजिनीयर होता है, चाहे वह मोबाइल बनाने वाला हो या मकान बनाने वाला हो, या फिर सॉफ्टवेयर बनाने वाला हो ये सभी इजीनियर है,
- भगवान हर जगह नहीं आ सकते है इसलिए उन्होंने इंजिनियर को बनाया है,
- हम दुनिया के सभी इंजीनियर को सलाम करते है हैप्पी इंजीनियर डे
- हम आपके महान आईडिया तथा विचारो को सलाम करते है तथा आशा करते है आप ऐसे ही तरक्की करते रहे,
- दिलों में अपनी बेताबियां,
- नजर में ख्वाबों की बिजलियां,
- और 4-5 बैकलॉग लेकर चल रहे हो,
- तो इसका मतलब है कि तुम इंजीनियर हो.
- Happy Engineers डे
- इंजीनियर ऐसे आदमी है जो अपनी कलम तथा अपने दिमाग से दुनिया की खोज करते है, happy engineeyar day
- जो उचाई पर जाने से नहीं डरते तथा निचे गिरने से नहीं डरते ऐसे होते है सच्चे इंजीनियर हैप्पी इंजीनियर डे
- इंजीनियरिंग केवल 45 विषयों का अध्ययन नहीं है,
- बल्कि यह बौद्धिक जीवन का नैतिक अध्ययन है.
- इंजीनियर्स डे की शुभकामनाएं