Business Idea:- नमस्कार मित्रो स्वागत है आप सभी का हमारे आज के इस आर्टिकल में जिसमे हम बात करेंगे कुछ ऐसे बिजनेस आईडिया के बारे में जिन्हे करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है.
अगर आप किसी ऐसे बिजनेस के आईडिया के तलाश में जिसमे आपका इन्वेस्टमेंट न बरावर हो और फायदा बहुत ज्यादा हो तो आज खबर आपके लिए क्युकी आज में आपको ऐसे कुछ बिजनेस आईडिया के बारे में बताउगा जिसमे आपका इन्वेस्टमेंट न के बरावर है.
दोस्तों जिस बिजनेस आईडिया की में बात कर रहा उस बिजनेस का नाम है टिफ़िन बॉक्स सर्विस का काम दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है बढ़ते शहरी करण के कारण ज्यादातर लोग शहर में रहते है, लोगो का शहर में रहना के का एक मुख्य कारण वेरोजगारी है,
ऐसे कई लोग ऐसे भी जो शहर में रहते तो है लेकिन उन्हें इतना टाइम ही नहीं होता है की वे घर पर खाना बना सके, और साथ कई लोग ऐसे भी है जिन पर खाना बनाते नहीं बनता इसलिए वे लोग बाहर का खाना खाना पसंद करते है.
अगर आप किसी बड़े सहर में टिफ़िन सर्विस का बिजनेस शुरू करते है तो निश्चित रूप से आप इस बिजनेस में सफल रहोगे.
अगर आप चाहे तो इस टिफ़िन सर्विस को आप होम डेल्वेरी भी शुरू कर सकते है, ऐसे आपके बिजनेस को सफल होने के चांस बहुत ज्यादा बाद जाते है,
कैसे शुरू करे यह बिजनेस
अगर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते है तो सबसे पहले आपको कुछ टिफ़िन बॉक्स खरीदने होंगे. फिर इसके बाद रोटी बनाने के लिए कुछ आता भी खरीदना होगा इसके बाद आपको सब्जी बनाने बाले मसाले भी खरीदने होंगे इसके बाद आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है.
शुरू बात में आपके पास काम कस्टमर रहेंगे लेकिन अगर एक बार किसी आदमी को आपका खाना पसंद आ जायगे तो वही व्यक्ति आपको और भी कस्टमर दिलवा देंगे. इस तरह से आप इस बिजनेस के जरिये पैसे कमा सकते है.
कितनी कमाई होगी
इस बिजनेस के जरिये अगर कमाई की बात करे तो अगर आपके पास से 10 कस्टमर रोज दोने टाइम का खाना लेते है और आप उनसे दिन का 200 रुपये भी लेते है तो 10 कस्टमर के 2000 इस तरह से आप महीने में 60000 रुपये कमा सकते है. अगर इसमें से आपकी लगत 30000 हजार रुपये भी हो तब भी आप 30000 का मुनाफा कमा सकते है.