small business Ideas:- नमस्कार मित्रों स्वागत आप सभी का हमारे आज के इस आर्टिकल में जिसमे आज हम बात करेगे small business Idea के बारे में। अगर आप कोई ऐसा बिजनेस करने की सोच रहें है, जिसमें आपका कम इन्वेस्टमेंट हों और प्रॉफिट ज्यादा हो तो यह ऑर्टिकल आपके लिए है।
मात्र 50000 हज़ार की मिशन से आप महिने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, जैसा की आप सभी को पता हैं, आज कल का सबसे अच्छा बिजनेस खानपान एवम स्वास्थ संबधित हैं, और आज कल लोग खाने के बहुत ही ज्यादा सोकीन है, ऐसे में आप अपनी एक दुकान खोल कर महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
ऐसे में अगर आप कोई बड़ा रेस्टोरेंट खोलते है तो इसमें आपका बहुत ज्यादा पैसा खर्चा होगा, ऐसे में आपके लिए सबसे सही तरीका है की आप 50000 हजार से लेकर 60000 हज़ार रूपये में fully automatic biryani Machine लेकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है l।
इस मसीन के जरिए पैसे कमाना के लिए आपको कोई ऐसी दूकान ढूंढनी है जहां पर लोगों की आवक जावक सबसे ज्यादा रहती हैं क्योंकि दोस्तों अगर आप ऐसी जगह पर अपनी दुकान नहीं खोलोगे तो फिर आप की दुकान अच्छी से नहीं चलेगी। आपकी दुकान की साइज 10×10 की होनी चहिए।
इस मशीन की सबसे खास बात यह है कि यह आपको बहुत ही कम समय में एक स्वादिष्ट बिरयानी बनाकर आपके सामने पेश कर देगी, दोस्तों इस मशीन में सभी मसाले एवं चावल नाप के डलते हैं इसके बाद इस मशीन का काम स्टार्ट हो जाता है इसके बाद यह आपको बहुत ही कम समय में आप की रेसिपी बनाकर आपके सामने तैयार कर देती है।
बिरयानी cafe हांडी (small business Ideas)
अगर आपको बिरयानी बनाने की थोड़ी सी भी नॉलेज है या अगर आप मांसाहारी भोजन का थोड़ा सा विज्ञान रखते हैं तो आप बिरयानी cafe हांडी में बिरयानी बनाकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिय दोस्तों आपके पास मसाहरी भोजन बनाने के ज्ञान होना आवश्यक है।