ऑफिस से नहीं अब घर से जब चाहे करें काम, India में जल्द लगेगा अब new labour code (work from home)

work from home:- जैसा कि दोस्तों आप सभी को पता है कि कोरॉना काल में work-from-home ने नौकरियों को बचाने में बड़ा योगदान निभाया। लॉकडाउन जैसे हालात में जब लोग घर से बाहर नहीं निकल सकते थे। तब work-from-home की वजह से वो काम करते रहे जिससे उनकी नौकरियां बची रही तथा कंपनियों के कामकाज पर इसका कम असर हुआ। इस सुविधा का सबसे बड़ा फायदा आईटी सेक्टर के लाखों कर्मचारियों को मिला आईटी कंपनियों ने इसके सहारे कंपनियों की ग्रोथ को प्रभावित तक नही होने दीया।

लेकिन अब यही कंपनियां work-from-home को खत्म कर रही हैं। TCS ने तो अपने कंपनी के कर्मचारियों को वापस दफ्तर आने का नोटिस भी जारी कर दिया। एप्पल ने भी अपनी कंपनियों के कर्मचारियों को work-from-home की सुविधा को ख़त्म कर दी है। लेकिन इसी के बीच भारत के प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी के सुझाव के वजह से इन कंपनियों को अपनी रणनीति बदलने पर विचार करना होगा।

दरअसल मोदी जी की सलाह के बाद देश में नौकरी करने का तरीका बिल्कुल ही बदलने वाला है। पिछले काफी समय से नई लेबर कोड पर काम चल रहा है। एवं इसे लागू करने की भी बात कही जा रही है। हालांकि कई डेट लाइन बीत जाने के बाद भी यह नियम लागू नहीं हो पा रहा है। ऐसे में पीएम मोदी का यह सुझाव लेबर code में बदलाव का एक संकेत भी दे रहा है। इसकी वजह लेबर कोर्ट के मुताबिक हफ्ते में तीन weekly छुट्टियां प्रदान करने का प्रावधान।

बचे बाकी के 4 दिन उन्हें 12 घंटे तक कार्य करना होगा। लेकिन 12 घंटे काम करना और फिर घर से दफ्तर तक आने जाने का मतलब हुआ कि लोगो को दिन भर कम से कम 14 से 15 घंटे तक काम करना पड़ सकता है।

ऐसे में पीएम मोदी का विचार है कि work-from-home को लागू किया जाए जिससे कि लोगों का यह फालतू का समय बच सके। और लोगो का किमती समय बच सकें। वर्क फ्रॉम होम इकोसिस्टम को बढ़ावा देने का कार्य करेगी। इसके अलावा कर्मचारी जब चाहे work-from-home कर सकते हैं इसके लिए उन्हें कोई जबरदस्ती नहीं की जाएगी, यह भी जरूरी नहीं कि उन्हें सिर्फ आवास में काम करना होगा यह भी नए लेवल कोड के नियम में सामिल है।

Leave a Comment