फालतू Email से भर गया है आपका Gmail अकाउंट? इस Trick से चुटकियों में करें Delete

Gmail:- क्या आपका भी जीमेल अकाउंट में फालतू के ईमेल से भर गए है ? अगर हाँ तो आज इस लेख में अपको कुछ ऐसा आसान तरीका बताएंगे जिसे अपनाकर आप Gmail अकाउंट के फालतू email से बचा सकते हैं या खाली कर सकते है। आज के समय में भारत में ईमेल का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है-

आज जितने भी स्मार्टफोन है सभी मोबाइल में जीमेल अकाउंट होता ही है और ज्यादातर लोग ईमेल के द्वारा डॉक्यूमेंट का आदान प्रदान करते हैं कई बार हमारे साथ कुछ ऐसा होता है कि हमारा gmail भर जाने के कारण हमारा मेल अकांउट काम नहीं करता और हम सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर इन फालतू के ईमेल से अपना जीमेल अकाउंट कैसे खाली करें।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जीमेल अकाउंट में स्टोरीज 15GB ही मिलती है। इससे ज्यादा अगर आपको स्टोरेज चाहिए तो आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। इतनी ही स्टोरेज में आपको अपनी सभी वीडियो को भेज सकते हैं या प्राप्त कर सकते हैं।

ऐसे बचाए जीमेल स्टोरेज को फुल होने से।

  • दोस्तों अगर आप अपनी जीमेल अकाउंट में फालतू के ईमेल को रखते हैं तो इससे आपका जीमेल अकाउंट की स्टोरेज फुल हो जाती है इसलिए आपको अपनी जीमेल अकाउंट में से अनावश्यक SMS को हटा देना चाहिए।
  • ज्यादा पुरानी मेल जो आपके काम की नहीं है उसे भी डिलीट कर देना चाहिए।
  • जो फाइलें बड़ी साइज की है उन्हें भी आप को डिलीट कर देना चाहिए इससे आपकी ईमेल कि जो स्टोरेज है वह जल्द ही खाली हो जाएगी।
  • अगर आपकी कोई फाइल ज्यादा इंपोर्टेंट है तो आप इसको अपनी नई जीमेल अकाउंट पर फॉरवर्ड भी कर सकते हैं इससे आपकी जीमेल अकाउंट की स्टोरेज खाली हो जाएगी और आपकी फाइल भी सुरक्षित रहेगी।
  • ज्यादा बड़ी साइज की फाइल को आप अपने फोन की स्टोरेज में ही रखें अगर आप जीमेल की स्टोरेज का उपयोग करते हैं तो इससे आपकी मेल जल्द ही भर जाएगी।

More Information

Leave a Comment