PM Kisan: इस दिन खाते में आएगी पीएम किसान योजना की 12 किस्तें, नियम व शर्तें…

12 वी क़िस्त आने से पहले अगर अपने अभी तक PM KISAN eKYC नहीं की है तो 31 july 2022 से पहले कर ले नहीं तो आपके खाते में किस्तों आना समाप्त हो जाएगा। सभी किसानो के खाते में हर 4 महीने में 2000 हजार रुपए मिलते है जो की पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आती है इस योजना की शुरुआत 24 फरवरी 2019 से लागू यह योजना किसानो के लिए बरदान के रूप साबित हुई है। इस योजना के तहत किसानो को सालाना 6000 रुपए मिलते है। इस योजना में सरकार ने कई बड़े बदलाव भी किये है क्योकि कई लोग केंद सरकार की इन योजनाओ का गलत तरीके से लाभ उठाते है। अब सभी किसानो के खातों में 11 भेज जा चुकी है। अब किसानो को 12 क़िस्त का इंतजार है।

31 July से पहले करवाएं eKYC

सभी किसानो को 12 क़िस्त का इंतजार है सभी किसान भाई ध्यान दे अगर आप 31 जुलाई 2022 से पहले EKYC नहीं करवाते है तो आपके खाते में पैसा आना बंद हो जाएगा। जिन किसानो ने eKyc करवा ली है उनके खाते में सितम्बर माह के अंत तक 12 क़िस्त ट्रांसफर कर दी जाएगी। नियमो में बदलाव से सरकार का मकसद भी अपात्र लोगो को किसान सम्मान निधि सूची से बाहर करना है। हालांकि सरकार ने अभी वसूली संबंधित कोई नोटिस नहीं निकला है परन्तु आगे चलकर सरकार इस पर एक्शन ले सकती है।

  • सबसे पहले आपको Pm Kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद आपको फार्मर्स कार्नर पर क्लिक करना है
  • अब Beneficiary Statusऑप्शन पर क्लिक करना है
  • यहाँ पर आपको अपना आधार नंबर तथा मोबाइल नंबर डालना है।
  • इससे आपको अपने स्टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी है।

अब आप घर बैठे कर सकते है e-Kyc

आप Step By Step कर e-Kyc सकते है-

की आपको Farmers Corner की जस्ट निचे eKYC को ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आपको अपने आधार कार्ड नंबर डालना है। इसके बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा जो मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड में लिंक होगा। इसके बाद आपके मोबाइल पर OTP आएगा जिसको आप OTP डालना होगा। इसके बाद स्टेप बाई स्टेप जानकारी देते जाना ऐसा करने से आपकी eKYC done हो जाएगी।

Leave a Comment