Business Idea: कम निवेश के साथ शुरू करे यह बिज़नेस होगी मोटी कमाई

Best Business Idea क्या आप भी एक अच्छे बिज़नेस की तलाश में है तो आज हम आपको बताएंगे एक ऐसा बिज़नेस जिसके माध्यम से आप कम निवेश में एक खासा पैसा कमा सकते है। हम बात कर रहे है किराने की दुकान (general store business) के बारे में अपने सही सुना इस बिज़नेस से आप अच्छा पैसा कमा सकते है। ऐसा कौन सा मनुष्यप्राणी है, जिसे अपने जीवन में किराना की जरुरत महसूस नहीं हुई। या हम दूसरे शब्दों में कहें ऐसा कौन सा परिवार है जिसने अपने जीवन में किराना स्टोर से अपनी जरुरत का सामान न ख़रीदा हो, शायद ही कोई होगा ऐसा व्यक्ति। लोगो की यही जरूरतें इस बिज़नेस को सर्वव्यापी बनाती है। इस बिज़नेस को आप कही पर भी चला सकते है चाहे वह ग्रामीण क्षेत या शहरी क्षेत आप इस बिज़नेस को कही पर भी इस बिज़नेस से आसानी से पैसा कमा सकते है।

किराना दुकान खोलने में कितना पैसा लगेगा?

दोस्तों व्यापार कोई भी हो उसने हमें सबसे जरूरी जो काम होता है वह यह होता है कि हमें पैसे से पैसा बचाना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप कोई भी बिजनेस हो उसमें सफल नहीं हो सकते हैं। अगर बात किराना की दुकान खोलने की हो तो उसने आपको कम से कम डेढ़ लाख से ₹200000 तक खर्च करने होगे। तब जाकर आप बड़ा सा किराना स्टोर खोल सकेंगे और इस स्टोर को खोलने के बाद आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें ध्यान देने योग्य नीचे बताएंगे हैं अगर आप इन बातों को अच्छे से समझ लेते हैं तो मुझे आशा है कि आप निश्चित रूप से ही किराना के बिजनेस में सफल हो जाएंगे।

  • पैसे बचाना
  • दुकान की साफ सफाई करना
  • दुकान को नियमित रूप से रोजाना खोलना तथा समय पर बंद करना।
  • उधारी से बचें।
  • दुकान में सामान का संतुलन बनाए रखें।
  • सबसे जरूरी जो काम है वह यह है कि आपको अपने सभी ग्राहकों से अच्छे से बात करनी है अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप किराना की दुकान में सफल नहीं हो सकेंगे क्योंकि आपके कस्टमर को यह लगना चाहिए कि आप उनके घर परिवार में से ही एक हैं और ऐसा कभी हो सकता है जब आप उनसे बात करने का तरीका अच्छा रखेंगे।
  • ऐसी अनेक छोटी-छोटी बातें हैं जो आपको किराना स्टोर खोलने से पहले दिमाग में बैठा लेनी है और जब भी आप किराना स्टोर खोलें तो इन पर अमल करें मुझे आशा है कि आप ऐसा करेंगे तो आप निश्चित रूप से ही किराना की दुकान को बहुत आगे तक ले जाएंगे।

More Information

Leave a Comment