Business Ideas: मात्र 10 हजार रुपए से स्टार्ट करे यह होगी अच्छी खासी इनकम नमस्कार मित्रो आज के आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे बिज़नेस के बारे में बताएंगे जिसके माध्यम से आप एक अच्छी खासी इनकम कर सकते है। हम बात कर रहे है रिचार्ज की दुकान खोल कर आप अच्छी खासी इनकम कर सकते है। अब आपको अपनी दुकान के सामने बैनर लगा देना है जिससे ग्राहक को पता चले की आपके यहाँ रिचार्ज होता है। इस बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जो हमेशा चलता रहता है क्योकि आज के समय में हर व्यक्ति के पास एक स्मार्ट फ़ोन है और फ़ोन है तो रिचार्ज भी जरूर है इसलिए आप रिचार्ज की दुकान खोल कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। इस बिज़नेस को आप कम निवेश में मात्र 10 हजार रुपए के साथ शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस को आप गांव तथा शहर दोनों जगह पर स्टार्ट कर सकते है।
रिचार्ज बिज़नेस कैसे शुरू करे ?
Business Ideas इस बिज़नेस को स्टार्ट करने के आपको सभी कंपनी की लापू सिम बनवानी होगी जो रिटेलर के पास से बन जाएगी जैसे आपको एयरटेल की लापू सिम बनवानी है तो आप एयरटेल ऑफिस जाना होगा वहाँ से आप लापू की सिम बनवा सकते है। और अपने बिज़नेस को स्टार्ट कर सकते है। इसके बाद आपको हर सिम में बैलेंस डलवा लेना है इसमें आपको 6% कमीशन दी जाती है अब जितना ज्यादा बैलेंस अधिक बैलेंस बेचेंगे उतना ही अधिक आपको मुनाफा मिलेगा। इस बिज़नेस के माध्यम से आप अनलिमिटेड इनकम कर सकते है।
इस बिज़नेस से कितनी इनकम कर सकते है
Business Ideas सबसे पहले आपको हर सिम का रिचार्ज रखना है,जिससे कोई भी ग्राहक आपकी दुकान के अलावा किसी और दुकान पर न जाए। अगर आप आईडिया की सिम से एक महीने में 20000 हजार रुपए का बैलेंस बेचते है। तो आपको इसमें 1200 रुपए कमा सकते है। अगर आप एक सिम से 1200 कमाते तो 3 सिम से 3600 रुपए कमाएंगे इस बिज़नेस को करने के लिए आपको किसी दुकान की भी जरूरत नहीं है इस आप गांव में घर पर भी कर सकते है । इस बिज़नेस में जितना बैलेंस बेचेंगे उतना ही मुनाफा मिलेगा।
1 thought on “Business Ideas: मात्र 10 हजार रुपए से स्टार्ट करे यह होगी अच्छी खासी इनकम”