Indian Railways: जैसा कि आप जानते हैं इंडियन रेलवे अपने यात्रियों के लिए एक से बढ़कर एक सुविधा प्रदान करता आ रहा है। अब इंडियन रेलवे पैसेंजर को देने वाला है बड़ी खुशखबरी इस सुविधा के अंतर्गत यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इस सुविधा के शुरू होने के बाद आपको स्टेशन पर उतरने के बाद होटल तलाशने की कोई जरूरत नहीं है। रेलवे एसी सर्विस लाने वाला है जिसे जानकर आप चौक जाओगे यह खबर खासतौर से उन लोगों के लिए है जो एक शहर से दूसरे शहर की यात्रा करते मुंबई में पॉड सर्विस मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल रेलवे स्टेशन पर रेलवे की तरफ से यात्रियों के लिए स्लीपिंग पॉड सुविधा शुरू की गई है। सबसे पहले यह सुविधा 17 नवंबर 2021 को पश्चिम रेलवे ने मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए पॉड होटल खोला गया था मुंबई में यह दूसरी पॉड सर्विस फैसिलिटी है
Indian Railways: स्लीपिंग सुविधा पॉड के बारे में इंडियन रेलवे द्वारा बताया गया इस सुविधा का मुख्या उद्देश्य किफायती व आरामदायक स्टे का ऑप्शन देने के लिए की गई है। इस स्लीपिंग पॉड की कुछ तस्वीरें रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर भी की हैं। स्लीपिंग पॉड में यात्रियों के रुकने के लिए छोटे छोटे कमरे होते है। इन
कमरों को छोटे कैप्सूल होटल भी कहते हैं।
पॉड होटल में कौन कौन सी होगी सुविधाएं– स्लीपिंग पॉड का किराया रेलवे स्टेशन पर मौजूद वेटिंग रूम के मुकाबले काफी कम होता है। यहाँ पर यात्रियों को उनकी जरूत के हिसाब से सुविधा प्रदान की जाती है। जैसे एयर कंडीशनर रूम में ठहरने की सुविधा साथ ही मोबाइल चार्ज ,लॉकर रूम ,बाथरूम ,टॉयलेट्स इत्यादि सुविधा आपको बड़ी आसानी से मिल जाती है।
जानकारी के मुताबिक 40 स्लीपिंग पॉड में से 30 सिंगल पॉड इंडियन रेलवे की तरफ से नया स्लीपिंग पॉड होटल मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल की मेन लाइन पर वेटिंग रूम के पास खोला गया है। इसका नाम नमः स्लीपिंग पॉड है। रेलवे की तरफ से बताया गया कि CSMT पर मौजूद इस स्लीपिंग पॉड्स में फिलहाल 40 स्लीपिंग पॉड्स मौजूद हैं। इनमें 30 सिंगल पॉड्स, 6 डबल पॉड्स और 4 फैमली पॉड हैं।