Indian Railways:- अब Indian Railways यात्रियों को रेल सफर में मिलेगी कई परेशानियों से निजात, रेलवे ने उठाया बड़ा कदम आज के समय में भारत में लाखों लोग यात्रा करने के लिए ज्यादातर लोग इंडियन रेलवे का प्रयोग करते हैं लेकिन आज से कुछ समय पहले इंडियन रेलवे की साफ सफाई के मामले में बात की जाए तो पहले साफ-सफाई बिल्कुल भी नहीं होती थी और इंडियन रेलवे टॉयलेट बहुत ही ज्यादा गंदे पाए जाते थे। जिससे यात्रियों को बहुत ही ज्यादा परेशानियां होती थी जिस कारण बस यात्री इसकी शिकायत भी करते थे लेकिन इसका कोई पुख्ता कार्यवाही नहीं की जाती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है इंडियन रेलवे के नए नियम के मुताबिक अब इंडियन रेलवे ने साफ सफाई के मामले में बहुत ही ज्यादा सुधार कर दिया है इसके लिए इंडियन रेलवे में अलग से कर्मचारी रख दिए हैं लेकिन यह सेवा अभी AC डिब्बों के लिए ही चालू है आशा है कि आने वाले समय में यह सुविधा जनरल डिब्बों के लिए भी आ जाएगी।
रेलवे ने क्या लिया बड़ा फैसला।
आज से दो-तीन वर्ष पहले अगर देखा जाए तो इंडियन रेल रेल के डिब्बों के टॉयलेट बहुत ही ज्यादा गंदे पाए जाते थे जिससे यात्रियों को बहुत ज्यादा परेशानियां उठानी पड़ती थी जिससे यात्री परेशान हो कर इसकी शिकायत रेलवे विभाग को कर देते थे लेकिन इस पर कोई खास कार्यवाही नहीं की जाती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है। रेलवे ने अपने आधिकारिक अधिकारियों के साथ एक बैठक में यह साफ कर दिया है कि रेलवे ने इसी परेशानी को दूर करने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है जिसके तहत अब रेल के डिब्बों की सफाई करने के लिए अलग से कर्मचारी तैनात किए जाएंगे जो रेल के डिब्बों की पूरी तरह से साफ सफाई करेंगे। अब इंडियन रेलवे अपने यात्रियों को विशेष सुविधा देना चाहती है इसलिए इंडियन रेलवे के मुताबिक यात्रियों को जितनी ज्यादा हो सके उतनी ज्यादा सुविधाएं देना चाहती है।