IRCTC Rules: इन ट्रेनों में रेल यात्रियों को 20 रुपए की चाय के लिए देने होगे 70 रूपये? यहां जानिए क्या है रेलवे का नियम कानून।

IRCTC RULES FOR PASSENGERS: सोशल मीडिया पर इन दिनों आईआरसीटीसी के द्वारा जारी किया गया 1 बिल इन दिन बहुत ही वायरल हो रहा है जिसमें कि बताया गया है कि ₹20 की चाय ₹70 है बात दरअसल यह है एक पैसेंजर भोपाल से दिल्ली के लिए सफर कर रहा था जिसमें उसने एक कप चाय आर्डर की और उस चाय के लिए उसको चुकाने पड़े ₹70 चाय तो ₹20 की ही थी लेकिन उसमें ₹50 का अतिरिक्त सर्विस चार्ज ऐड कर दिया गया है, जिसके चलते वह शख्स ने इस बिल को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे यह बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है ₹20 की चाय ₹70 की कैसे हो गई।

टिकेट बुक करते समय खाना बुक नही किया तो देने होगे एक्स्ट्रा पैसे।

बात दरअसल यह है कि राजधानी शताब्दी और दुरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेनों में यात्रा के लिए टिकट बुक करते समय थाना की बुकिंग का भी ऑप्शन मिलता है जिसके लिए किराए के अलावा अलग से पैसे लिए जाते हैं रेलवे के नियमों के मुताबिक अगर आप ट्रेन में टिकट बुक नहीं करते हैं और ट्रेन में यात्रा के दौरान थाना बॉर्डर नहीं करते हैं तो आपको हर मील पर ₹50 एक्स्ट्रा दे होगे

रेल मंत्रालय ने एक्स्ट्रा चार्ज को लेकर 2018 में जारी किया था सर्कुलर:

साल 2018 में रेल मंत्रालय द्वारा जारी किए गए एक सर्कुलर में इस विषय पर जानकारी दी गई थी कि सर्कुलर में साफ शब्दों में कहा गया था कि अगर कोई यात्री राजधानी शताब्दी या दुरंतो जैसे एक्सप्रेस में टिकट बुक करते हैं और खाना की बुकिंग नहीं करते हैं तो यात्रा के दौरान खाना ना खरीदने पर ₹50 का जुर्माना लगाया जाएगा। रेलवे ने अपने सर्कुलर में यह भी साफ किया था कि अगर किसी वजह से उनकी ट्रेन लेट होती है तब भी उन्हें पीती 1 मिनट पर ₹50 ज्यादा देने होंगे।

चाय के बिल पर IRCTC ka क्या कहना है:

चाय की बिल पर उठे सवाल पर आईआरसीटीसी से एक आधिकारिक अधिकारी ने ट्वीट करके बताया कि भारतवर्ष के एक साथ ट्रेन में सर्वे किए जाने वाले खाने की कीमत को लेकर रेलवे बोर्ड के नियमों और आदेशों को फॉलो कर रहे हैं उन्होंने कहा कि आईआरसीटीसी ने नियमों के हिसाब से ही यात्रा से एक कप चाय के लिए ₹70 लिय थे

Leave a Comment