Bajaj EMI Card कैसे बनवाएं

Bajaj EMI Card:- बजाज का ईएमआई कार्ड क्या है और Bajaj EMI Card आप इसे कैसे बनवा सकते हैं इस आर्टिकल में आपको मिलेगी संपूर्ण जानकारी। आजकल बहुत सारे लोग किस्तों में सामान लेना पसंद करते हैं। ताकि वह कम से कम पैसे की किस्त बांधकर अपनी जरूरत का सामान खरीद सकें, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पर कोई प्रभाव ना पड़े।

इस महंगाई के दौर में अगर हम छोटा सा मोबाइल भी लेने की सोचते हैं तो उसमें हमारे पसीने निकल जाते हैं। ऐसे में हमें अपने परिवार के लिए कुछ खरीदना पड़ जाए जैसे Smart Tv,Washing Machine,cooler, आदि खरीदना बहुत मुश्किल हो जाता हैं।

Bajaj EMI Card क्या है

बजाज ईएमआई कार्ड एक ऐसा कार्ड है जिसकी मदद से आप खरीदे गए सामान की रकम को इंस्टॉलमेंट में Pay कर सकते हैं। इस कार्ड की मदद से आप किसी भी प्रकार का सामान खरीद सकते हैं ईएमआई पर। बजाज फिनसर्व कार्ड की मदद से आप ऑफलाइन प्रोडक्ट खरीद सकते हैं साथ ही ऑनलाइन भी आप शॉपिंग कर सकते हैं, दोनों जगह पर इसका इस्तेमाल बड़ी आसानी से किया जा सकता है। बजाज फिनसर्व के कार्ड पर सामान खरीदने पर आपको कोई भी ब्याज नहीं देना पड़ता है। यानी Bajaj EMI Card से नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीद सकते हैं।

आपको बता दें बजाज ईएमआई कार्ड कोई क्रेडिट कार्ड नहीं होता है क्योंकि क्रेडिट कार्ड पर आपको ब्याज देना होता है जोकि प्रोडक्ट की कीमत के अनुसार देना होता है, परंतु बजाज के कार्ड पर कोई भी ब्याज नहीं देना पड़ता है। इसकी सबसे खास बात आप इसे इंडिया में कहीं पर भी यूज कर सकते हैं।

बजाज के ईएमआई कार्ड दो प्रकार के होते हैं

Gold Card- इस कार्ड के लिए आपको ₹412 का भुगतान करना पड़ता है

Titanium Card- इस कार्ड के लिए आपको ₹884 का भुगतान करना पड़ता है

बजाज EMI कार्ड कैसे बनवाए (How to apply Bajaj EMI Card)

Bajaj EMI Card बनवाने के मुख्य दो तरीके है जिनके माध्यम से आप बजाज EMI कार्ड बनवा सकते है
। हम आपको दोनों तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप बड़ी आसानी से EMI कार्ड बनवा सकते है।

Apply Online Bajaj EMI Card

Apply Online Bajaj EMI Card:- ऑनलाइन के माध्यम से कैसे बनाये बजाज EMI कार्ड बजाज EMi कार्ड ऑनलाइन तभी बनवा सकते जब आप एक बजाज यूजर हो यानि अपने कभी बजाज फिनसर्व से कोई सामान ख़रीदा हो और आपके पास बजाज emi कार्ड न हो तब आप बजाज का EMI कार्ड बनवा सकते है।

Apply Offline Bajaj EMI Card

यह एक आसान तरीका है जिनकी मदद से आप बजाज EMI कार्ड बड़ी आसानी से बनवा सकते है। आज के समय में बजाज फिनसर्व का EMI कार्ड इलेक्ट्रॉनिक स्टोर पर देखने को मिला जाता है।जहाँ से आप हल्का फुल्का सामान ले कर बजा Emi का कार्ड बनवा सकते है। बजाज EMI कार्ड बनवाने के लिए आपको एक बार ऑफलाइन सामान ख़रीदा होगा इसके आलावा कोई विकल्प नहीं है बजाज EMI कार्ड बनवाने एक मात्र तरीका है।

Document for Bajaj EMI Card apply

  • इसके लिए आपकी आयु 18 या इससे अधिक हो ।
  • इसके लिए आपकी आयु 18 या इससे अधिक हो ।
  • आधार कार्ड और पैन कार्ड होना अनिवार्य है।
  • आपका CIBIL स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  • एक कैंसिल चेक होना चाहिए।
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए।

हम आशा व उम्मीद करते है कि आज का आर्टिकल Bajaj EMI Card कैसे बनवाएं की जानकारी आपको बेहद पसंद आयी होगी। Bajaj EMI Card के जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है आपको जल्द से जल्द इसका रिप्लाई दिया जाएगा।

Leave a Comment