Bank Manager Ko Application in hindi

Bank Manager Ko Application in hindi:- नमस्कार मित्रो स्वागत है Tech Hindi Blog ब्लॉग पर। आज के आर्टिकल हम सीखगे की कैसे आप आसानी से एक बहुत बढ़िया आवेदन लिख सकते है। Bank Manager Ko Application लिखने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है। जिनका ध्यान रख कर आपका एक बहुत अच्छा आवेदन लिख सकते है। तो जानते है की वे कौन सी बाते है जिसकी मदद से आप एक बेहतर आवेदन लिख सकते है –

  • आवेदन को साफ राइटिंग में लिखें,जिससे पढ़ने में आसानी हो जाती है।
  • आवेदन लिखते समय ऐसे शब्द को प्रयोग करें जिससे पढ़ने वाला आकर्षित हो जाए।
  • हमेशा आवेदन कम शब्दों का ही लिखे।
  • आवेदन लिखते समय गलती न करें जिससे आपको काट कुटी करना पढ़े।

यह सब जानने के बाद चलिए अब आते है की आवेदन Bank Manager Ko Application कैसे लिखते है

बैंक मैनेजर को आवेदन कैसे लिखें ? (How to write application to bank manager?)

सेवा में ,
श्री मान शाखा प्रबंधक
भारतीय स्टेट बैंक टीकमगढ़ म.प्र (अपनी बैंक नाम व पता )

विषय – मोबाइल नंबर बदलने हेतु।


महाशय ,

सविनय निवेदन है कि मै (अपना नाम लिखें) आपके बैंक का खाताधारी हूँ। मुझे मेरे बैंक खाते मे मोबाइल नंबर बदलवाना है। मेरा पहले वाला मोबाइल नंबर दुर्भाग्य बस खो गया है। मेरा पहले वाला नंबर (अपना नंबर लिखें) यह था,तथा मेरा नया वाला नंबर (नया मोबाइल नंबर लिखें) इस नंबर को अपने खाते से लिंक या जोड़ना चाहता हु।

अतः श्रीमान जी से निवेदन है की मेरे खाते मे नया मोबाइल नंबर जोड़ने की कृपा करें, इसके लिए मे आपका सदा आभारी रहूँगा।

आपका विश्वासी
नाम – (अपना नाम लिखें)
अकाउंट नंबर – (अपना खाता नंबर लिखें)
मोबाइल नंबर – (मोबाइल नंबर लिखें)
दिनांक – ………………….
सिग्नेचर – …………………..

ध्यान दे हमने मोबाइल नंबर को बदलवाने का उदाहरण लेकर आवेदन लिखा है आप अपने अनुसार विषय को बदल सकते है।

हम आशा व उम्मीद करते है कि Bank Manager Ko Application in hindi का आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा । और अब आप समझ गए होंगे की बैंक Manager को आवेदन कैसे लिखते है। हमने आपको कम शब्दों मे आवेदन कैसे लिखे की पूरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपका Application आवेदन आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमें निचे कमेंट बॉक्स मे बता सकते है।

Leave a Comment