बैंक में खाता कैसे खोले:- नमस्कार मित्रो क्या आप भी बैंक में खाता खुलवाना चाहते है आज के समय में हर व्यक्ति के पास बैंक खाता होना बहुत अनिवार्य हो गया है। बैंक में खाता होने से आपको कई सरे फायदे मिलते है,जैसे आप कही बाहर खुमने जा रहे है अधिकतर देखा जाता है ट्रैन , बस सफर करते समय जेब कट जाती है। यदि आपके पास बैंक अकाउंट होगा तो आपके पास फ़ोन पे ,गूगल पे ,नेटबैंकिंग की मदद से आप पैसे का पेमेंट कही भी कर सकते है।
अगर आप कही नौकरी करते है तो आपको वहां अपना बैंक खाता लगाना पड़ता है, जिससे आपकी सैलेरी नगद न मिलकर सीधे आपके बैंक खाते में आती है। जिसको आप अपने एटीएम की मदद से कभी भी और कही भी निकाल सकते है तथा किसी को अपना पैसा ट्रांफर भी कर सकते है।
बैंक में खाता मुख्यतः खाते तीन प्रकार के होते है Current Account , दूसरा Seving Account तीसरा Credit Account इन तीन खाते में से आप किसी एक में खाता खुलवा सकते है। यहाँ हम आपको बताएंगे की आप कैसे बैंक में खाता खुलवा सकते है और क्या क्या डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है।

खाते के प्रकार (Types of Account)
बैंक में खाता मुख्यतः खाते तीन प्रकार के होते है
Current Account चालू खाता – यदि आप दुकानदार है या व्यापर करते है तो आपको रोज अधिक पैसो का लेने देन करना पड़ता है तो आपको चालू खाता ही खुलवाना चाहिए। इस तरह के खाते व्यापरिक उद्देश्य से Open किये जाते है इसलिए उन्हें बैंक की तरफ से किसी भी तरह का ब्याज नहीं मिलता है |
Seving Account बचत खाता – यदि अपने निजी कामो की लिए खाता खुलवाना चाहते है तो आप सेविंग अकाउंट खुलवा सकते है। बचत खाता एक ऐसा खाता होता है खाता धारक द्वारा जमा की गयी राशि पर बैंक द्वारा व्याज भी मिलता है जो की 2% से 6%तक का हो सकता है।
Credit Account – यह एक ऋण खाता होता है, जिस पर खाता धारक से ब्याज लिया जाता है। इस खाता को खुलवाने के तोर पर कुछ जरूर दस्तावेज लिए जाते है। इस खाता को खुलवाते समय इसकी एक सीमा निर्धारित कर दी जाती है। उस निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत आप जब Loan का पैसा निकाल सकते है।
खाता खुलवाने के लिए जरुरी दस्तावेज
बैंक में खाता कैसे खोले जरुरी दस्तावेज
- Aadhar Card (आधार कार्ड)
- Pan Card (पेन कार्ड)
- Voter ID Card (पहचान-पत्र)
- Driving Licence (ड्राइविंग लाइसेंस)
- 2 latest passport size photographs
- Mobile No. (मोबाइल नंबर)
बैंक में खाता कैसे खुलवाएं (How to Open An Account in a Bank)
बैंक में खाता कैसे खोले सबसे पहले हमें अपने पास की ब्रांच में जाना है और वहां के मैनेजर को बताना की हमें खाता खुलवाना है तो मैनेजर से आपको फॉर्म प्राप्त हो जाएगा और आपको फॉर्म के अनुसार सारी जानकारी भर देना है, और सभी दस्तावेज को फॉर्म के साथ संलग्न कर देना है। जिसकी जानकारी कुछ इसप्रकार है –
- सबसे पहले आपको बैंक में जाकर नया खाता फॉर्म प्राप्त कर लेना है, यह फॉर्म बिलकुल फ्री दिया जाएगा।
- फॉर्म लेने की बाद आपको फॉर्म में सही सही जानकारी को भर देना है, इस फॉर्म में आपको अपनी Personal Details भरनी होगी।
- आप इस फॉर्म को भरने के लिए दो कलर के पेन का Use कर सकते है (Black & Blue)नीला तथा काले
- फॉर्म में आपको लगभग 3 से 4 जगह सिग्नेचर करने होते है।
- फॉर्म को पूरी तरह से भर जाने के बाद आपको फॉर्म पर पासपोर्ट साइज की फोटो लगाना है, सभी दस्तावेज में अपने सिग्नेचर करें, इसके बाद सभी दस्तावेज को फॉर्म के साथ अटैच कर देना है।
- इसके बाद आपको बैंक कर्मचारी से फॉर्म को चेक करवा लेना है तथा फॉर्म को बैंक ब्रांच में जमा कर देना है।
- खाता खुल जाने के तुरंत बाद आप पासबुक मिल जाएगा।
- इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से बैंक ब्रांच में खाता खोल सकते है
आज के आर्टिकल में अपने सीखा बैंक में खाता कैसे खोले। अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल है तो हमें निचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है आपको जल्द से जल्द जबाब दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर Tech hindi blog जरूर विजिट करें।