प्रवेश के लिए आवेदन कैसे लिखे ?:- नमस्कार मित्रो आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे कि जब हम कोई नया स्कूल में एडमिशन करना होता है तो उसके लिए हमें एक लिखित आवेदन देना होता है। तब जाकर हम अपना एडमिशन करवा सकते है। आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे एक बढ़िया आवेदन लिख सकते है। तो चलिए जानते है। प्रवेश के लिए आवेदन कैसे लिखे

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
शासकीय बा.उ. मा.विद्यालय (विद्यालय का नाम)
खरगापुर जिला टीकमगढ़ (म.प्र) (पता व जिला)
विषय- बच्चे का दाखिला हेतु आवेदन पत्र
सविनय निवेदन है कि मेरा बच्चा (Name)अजय सिंह लोधी कि आयु 5 है और में अपने बच्चे का दाखिला आपके स्कूल में करवाना चाहता हु। मेरे बच्चे को पढ़ने में बहुत रूचि रखता है। आप हमारे बच्चे का दाखिला अपने स्कूल में कर लेते है तो आगे चलकर हमारा बच्चे एक शिक्षित व्यक्ति बनेगा ।
अतः श्री मान जी से निवेदन है कि हमारे बच्चे को अपने स्कूल में दाखिला करने की कृपा करें इसके लिए में आपका आभारी रहूगा।
आपका आज्ञाकरी शिष्य दिनांक
अजय सिंह लोधी अपना नाम लिखे 23/06/2022
स्कूल में दाखिले के लिए आवेदन
इस आवेदन को आपको जब लिखना जब आप 8 वी पास कर लेते है और आगे की पढाई करने के लिए कोई दूसरे स्कूल में प्रवेश या दाखिला लेना चाहते है। प्रवेश के लिए आवेदन कैसे लिखे ?
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
शासकीय बा.उ. मा.विद्यालय
खरगापुर जिला टीकमगढ़ (म.प्र)
विषय- विद्यालय में प्रवेश हेतु
सविनय निवेदन है मेरा नाम अजय सिंह लोधी है मैंने कक्षा 8 की परीक्षा अच्छे नम्बरो से उत्तीर्ण कर ली है, मैंने परीक्षा को A ग्रेड से उत्तीर्ण किया है। अब में आगे की पढाई को करना चाहता है।
अतः श्री मान जी से निवेदन है कि मुझे कक्षा 9 वी में दाखिला देने कि कृपा करें,इसके लिए में आपका सदा आभारी रहूगा।
आपका आज्ञाकारी शिष्य दिनांक
अजय सिंह लोधी 23/06/2022
हम आशा व उम्मीद करते है की आज का आर्टिकल आवेदन प्रवेश के लिए आवेदन कैसे लिखे नमस्कार मित्रो आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे कि जब हम कोई नया स्कूल में एडमिशन करना होता है तो उसके लिए हमें एक लिखित आवेदन देना होता है। में आपको बेहद पसंद आया होगा। आवेदन application से जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है आपको जल्द से जल्द रिप्लाई दिया जायेगा।