कम्प्यूटर कैसे चलाते हैं? (computer kaise chalate hain?)

कम्प्यूटर कैसे चलाते हैं (computer kaise chalate hain),क्या आप कम्प्यूटर चलाना चाहते है हाँ तो आप आपका स्वागत हमारे techhindiblog.com पर ।कम्प्यूटर चलाने के लिए आपको कम्प्यूटर की Basic understanding तो होगी ही कम्प्यूटर में Typing करना तो आता ही होगा ऐसे बहुत से सवालों का सामना अपने कभी न कभी जरूर किया होगा। आज के समय में कम्प्यूटर की जानकारी होना हमारी जिम्मेदारी है। आज के आर्टिकल में हम आपको कम्प्यूटर की पूरी जानकारी देंगे जो की आपको भविष्य में आपको काफी मदद प्रदान करने वाली है। इसलिए आर्टिकल को पुरे ध्यान से पढ़े। तो चलिए शुरू करते है :-

Computer Basic In Hindi

सबसे पहले जान लेते है कि कम्प्यूटर क्या है। कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या मशीन है जो डाटा को कलेक्ट करके इनफार्मेशन में परिवर्तित करती है। कम्प्यूटर के उपयोग कि बात करें तो कम्प्यूटर के बिना जीवन अधूरा है। कम्प्यूटर विश्व में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला उपकरण है। कम्प्यूटर का उपयोग घर,अस्पताल,रेलवे ,और विज्ञान अनुसंधानो में इत्यादि में उपयोग किया जाता है।

कम्प्यूटर एक स्वचालित इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है। जिसका मुख्य कार्य होता है गणना करना। कम्प्यूटर भाषा के “कम्प्यूट” से बना है। जिसे हिन्दी में संगणक कहते हैं। कम्प्यूटर डाटा को प्राप्त (received) स्टोर करने और प्रोसेस करने का कार्य करता है कम्प्यूटर के जन्मदाता “चार्ल्स वैवेज” हैं।

कम्प्यूटर के प्रमुख्य भाग

कम्प्यूटर के प्रमुख्य भाग कि बात की जाये तो ये दो प्रकार के होते है।

Intarnal Parts– ये वे पार्ट्स होते है जो कम्प्यूटर की कैबनेट के अंदर होते है ये थोड़े सॉफ्ट होते है इसलिए इन्हें कैबनेट की भीतर रखा जाता है कम्प्यूटर का सभी प्रोसेसिंग वाला कार्य इन्ही के द्वारा किया जाता है कैबनेट के अंदर कौन कौन से पार्ट्स होते है – processor , Ram ,ROM ,HardDisk ,Motherboard इत्यादि।

External Parts- ये वे पार्ट्स होते है जो आपको कम्प्यूटर के बाहर आपको देखने को मिल जाते है। ये बहुत हार्ड होते है इसका इस्तेमाल यूजर के द्वारा किया जाता है। इसका उपयोग कम्प्यूटर का डाटा फीड करने के लिए किया जाता है मॉनिटर ,प्रिंटर आउटपुट डिवाइस के उदाहरण है।

  1. Monitor
  2. Speaker
  3. Printer
  4. Projector
  5. Headphone

इनपुट डिवाइस कौन कौन से होते है।

  • Mouse
  • Keyboard
  • Scanner
  • DVD Drive
  • PenDrive
  • CardReader
  • MicroPhone

कम्प्यूटर कैसे चलाते है

कम्प्यूटर को चलाना बहुत ही आसान होता है आपको कुछ स्टेप का पालन करना होता है,जिससे आप बड़ी आसानी से कम्प्यूटर चला सकते है।

कम्प्यूटर को चालू कैसे करें

  • सबसे पहले आपको कम्प्यूटर का मैन स्विच ऑन करना है।
  • वही आपको कम्प्यूटर का यूपीएस बटन ऑन करना है।
  • अब CPU का Power Button दवाएं।
  • इससे कम्प्यूटर बूट होने लगता है बाद में आपके सामने लॉगिन स्क्रीन खुल जाती है ।
  • इसके बाद आपको पॉसवर्ड डालना होता है या मैन स्क्रीन के dashboard में प्रवेश कर सकते है।

कम्प्यूटर को बंद कैसे करें

चलिए अब जानते की कम्प्यूटर को स्विच ऑफ कैसे करें।

  • सबसे पहले आपको कम्प्यूटर में विंडोज बटन पर क्लिक करना है।
  • इसको क्लिक करने पर आपको Power बटन दिखाई देगा ।
  • इसके बाद आपको shutdown button दिखाई देगा इसी पर आपको क्लिक करना है।

कम्प्यूटर MS Ward कैसे open करें

  • सबसे पहले आपको कम्प्यूटर में windows बटन पर क्लिक करना है।
  • फिर आप Search button पर Microsoft Word type करना है।
  • ऐसा करने पर आपके सामने Microsoft Word का option दिखाई पड़ेगा।
  • इसे click करने पर Microsoft Word खुल जायेगा।

कम्प्यूटर में इंटरनेट कैसे चलाते है

  • सबसे पहले आपको कंप्यूटर में इंटरनेट को cannect करना होगा
  • इसके बाद आपको इंटरनेट का यूज़ करना है तो आपको Browser को ओपन करना होगा – Google Chrome, Opera, mozilla firefox इत्यादि
  • इसके बाद आपको सबसे ऊपर सर्च बटन दिखाई देगा इसमें आप टाइपिंग करके जरूत के अनुसार सर्च कर सकते है उदाहरण के Techhindiblog.com इस प्रकार से आप सर्च कर सकते है।

कम्प्यूटर में सॉफ्टवेयर कैसे इनस्टॉल करें

  • यदि आप किसी सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करना चाहते है तो सबसे पहले आपको सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना होगा जो आप इंटरनेट की मदद से कर सकते है।
  • जब आप सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर लेते है तब उसका फाइल .EXE file होती है जिसे आप कम्प्यूटर में इनस्टॉल कर सकते है।
  • डाउनलोड की गयी फाइल को आप कम्प्यूटर में इनस्टॉल करना चाहते है तो आपको उस फाइल के Setup पर डबल क्लिक करना होगा।
  • इतना करने के बाद आपके सामने इनस्टॉल प्रारंभ के ऑप्शन खुल जाएंगे,जिसको आपको क्लिक करके आगे बढ़ाना होता है।
  • इसके बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन खुल जाएंगे जिसको अपनी सुविधा अनुसार चुन सकते है और आगे बढ़ सकते है।
  • इसके बाद आपके कम्प्यूटर में सॉफ्टवेयर पूरी तरह इनस्टॉल हो जाता है।

कम्प्यूटर चलाने का आसान तरीका

यदि आप कम्प्यूटर चलाना सीखना चाहते है तो आप बड़ी आसानी से कम्प्यूटर चलाना सिख सकते है। नीच हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले है जिनको आप फॉलो करके बड़ी आसानी से कम्प्यूटर चलाना सिख सकते है।

youtube से सीखें

शायद आप लोग को यह पता ही होगा की यूट्यूब इंटरनेट का सबसे बड़ा वीडियो डेटाबेस है जिसमे आपको बहुत से कैटेगरी के वीडियो देखने को मिल जाते है। बहुत से लोगो को लगता है यूट्यूब केवल एंटरटेनमेंट सोर्स है, लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है यहाँ पर आप कम्प्यूटर ही नहीं बल्कि आप जो कुछ भी सीखना चाहते है यूट्यूब पर सब कुछ सिख सकते है।

यदि आप कम्प्यूटर के बारे में सीखना चाहते है तो आप यूट्यूब पर सर्च करें computer kaise sikhe in हिंदी टाइप करें। आपके सामने बहुत से वीडियो आ जाएंगे इसमें से आप अपने आवश्यकता अनुसार देख सकते है जिसमे आपको कम्प्यूटर कैसे सीखे की पूरी जानकारी प्रदान की जाएगी।

conclusion

हम आशा व उम्मीद करते है की आज का आर्टिकल कम्प्यूटर कैसे चलाते है जरूर पसंद आयी होगी। हमारी हमेशा से यही कोशिश होती की अपने पाठको तक जानकारी पहुँचाना। जिससे उन्हें किसी दूसरी साइड पर जाने की जरूत पढ़े। इस आर्टिकल से जुड़े आपके कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है और अपने सुझाव को हमारे साथ साझा कर सकते है।

Leave a Comment