ईमेल कैसे भेजे ?

ईमेल कैसे भेजे-नमस्कार मित्रों कैसे है आप सब आशा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे। अब हर शिक्षित व्यक्ति के पास ईमेल id होना अनिवार्य है,जब भी आप सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करते है तब आपके पास ईमेल ID का होना अनिवार्य होता है। आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप ईमेल कैसे भेजे। आज के समय में ईमेल भेजना बहुत ही आसान है, इस आर्टिकल हम आपको बताएंगे की आप कंप्यूटर की मदद से कैसे आप ईमेल भेज सकते है ।ईमेल भेजने के लिए सबसे पहले आपके पास खुद का Email ID होना चाहिए। यदि आपके पास ईमेल आईडी नहीं तो आप नई ईमेल आईडी बना सकते है ईमेल आईडी बनाने के लिए आपको create Your Google Account की मदद से आप नहीं ईमेल आईडी बना सकते है।

E-mail ईमेल भेजने के लिए जरुरी चीजे:

यदि आप इंटरनेट की मदद से आप ईमेल भेजना चाहते है, तो आपको कुछ चीजों की आवश्यकता पड़ने वाली है वो चीजे क्या क्या है निचे लिस्ट में बताया गया है-

  • Email Send करने के लिए आपके पास खुद की Email ID होना अनिवार्य है।
  • जिस व्यक्ति को आपको ईमेल भेजना है उस व्यक्ति का ईमेल एड्रेस होना चाहिए।
  • सबसे जरुरी आपके पास एक लैपटॉप,डेस्कटॉप या मोबाइल होना चाहिए जिसकी मदद से आप ईमेल को सेंड करेंगे ।
  • आपके लैपटॉप या डैस्कटॉप में इंटरनेट कांनेक्ट होना चाहिए।

हमें उम्मीद है की ये सभी चीजे आप के पास उपलब्ध होगी । अब हम सीखते है की हम ईमेल कैसे भेज सकते है।

Email कैसे भेजते है :

1.सबसे पहले आपको अपना जीमेल अकाउंट लॉगिन करें

ईमेल भेजने के लिए सबसे पहले आपको ईमेल Email अकाउंट को लॉगिन करेने की आवश्यकता होती है ईमेल को लॉगिन करने के लिए हम अपनी ईमेल आईडी डालने के बाद Next पर क्लिक करेंगे और पॉसवर्ड डालेंगे इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद हम अपनी ईमेल ID में लॉगिन हो जाएंगे।

2.Compose पर क्लिक करें

ईमेल में लॉगिन हो जाने के बाद हम कंपोज़ पर क्लिक करेंगे कंपोज़ पर क्लिक करने पर आपके सामने एक पॉप खुल जाएगा।

3. ईमेल (Email) का सेंड करें

जैसे ही आप कंपोज़ (Compose) पर क्लिक करते है आपके सामने new Massage का box दिखाई देगा आपको इसके अंदर To का ऑप्शन दिखाई देगा or इसके निचे आपको Subject का ऑप्शन दिखाई देगा लास्ट में आपको send बटन दिखाई देगा। जिसकी मदद से आप ईमेल Email को बड़ी आसानी से भजे सकते है ।

To: बॉक्स में सबसे पहले आपको TO का ऑप्शन मिलेगा, इस बॉक्स में आप उस व्यक्ति की ईमेल आईडी डालगे जिसको आप ईमेल भेजना चाहते है।

Subject: दूसरे नंबर पर आपको मिलगे Subject ऑप्शन इस ऑप्शन में आप किस कार्य से ईमेल भेज रहे है उस कार्य को इस बॉक्स में Type कर सकते है या फिर ऐसे खली छोड़ सकते है।

Center Box: इसके बाद आपको लास्ट में एक बड़ा सा बॉक्स दिखाई देगा इसमें आप अपने Massage को type कर सकते है इस बॉक्स में आप सारी बातें शेयर कर सकते है।

4.अब (Email Send) सेंड कर क्लिक करेंगे

इसमें कई प्रकार के फाइल को अटैचमेंट (attachment) कर सामने वाले को सेंड कर सकते जैसे – Pdf, File ,Image ,Zip ,Docx और भी बहुत सारी फाइल को भेज सकते है। सब कुछ टाइप कर देने के बाद हम ईमेल को सेंड कर देंगे।

तो इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से ईमेल को सेंड कर सकते है

हम आशा व उम्मीद करते है कि आज का आर्टिकल ईमेल कैसे भेजे बेहद पसंद आया होगा। आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते है और अपने सुझाव को हमारे साथ साझा कर सकते है।

Leave a Comment