Bank Account में Aadhar Card Link करने के लिए Application नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका techhindiblog.com पर आज हम आपको बतायेगे की यदि आप अपने बैंक account में आधार कार्ड लिंक करना चाहते है, तो आप बिलकुल सही जगह पर है हम आपको बतायेगे की आप अपने Account में आधार कार्ड कैसे लिंक कर सकते है।
बैंक के खाते को आधार से जोड़ना बहुत ही आसान हो गया है इसके लिए भारत सरकार द्वारा कई प्रकार के कार्यक्रम चलाएं जा रहे है। जिसके माध्यम से आप बड़ी आसानी से बैंक Account में आधार कार्ड लिंक करा सकते है।
नेट बैंकिंग द्वारा बैंक खाते को आधार से लिंक करें
इस प्रक्रिया का पालन करके आप अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से बड़ी आसानी के साथ लिंक कर सकते है।
- onlinesbi.com पर लॉग-इन करें।
- अपना यूज़ आईडी और पॉसवर्ड डालें।
- “My Account” में जाकर” Upadate Aadhar With Bank Account(CIF)”पर क्लिक करें।
- आधार रजिस्ट्रेशन के लिए अपना प्रोफाइल पॉसवर्ड दर्ज करें।
- इसके बाद एक पेज खुलेगा जहाँ आपको दो बार अपना आधार नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।
- अपना आधार नंबर दर्ज करने के बाद बटन पर क्लिक करें।
- आपका आधार नंबर लिंक होने पर एक संदेश स्क्रीन पर आएगा ।
इस प्रकार ऑनलाइन sbi से SBI account में आधार कार्ड लिंक कर सकते है
बैंक खाता से Aadhar Card Link करवाने के लिए आवेदन Application शाखा प्रबंधक को
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (अपने बैंक का नाम लिखे)
खरगापुर जिला टीकमगढ़(म.प्र) (अपने बैंक का पता लिखे)
विषय – बैंक खाते से आधार कार्ड को लिंक करने के लिए
महोदय,
सविनय निवेदन है की में अजय सिंह आपके बैंक का खाताधारी हूँ। मेरे खाते कि खाता संख्या…………….है। मुझे अपने बैंक खाते को अपना आधार कार्ड से लिंक करवाना है। जिससे की मेरा खाता और अधिक सुरक्षित हो सके।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि मेरे बैंक खाते को मेरे आधार कार्ड से लिंक करने कि कृपा करें जिसके लिए में आपका सदा आभारी रहूँगा।
दिनांक :- DD/MM/YYYY
आपका विश्वासी
अजय सिंह(अपना नाम लिखे)
खाता संख्या :- यहाँ पर अपने खाते कि खाता संख्या लिखे
मोबाइल नंबर:- अपना मोबाइल नंबर लिखे
आधार कार्ड संख्या :- आधार कार्ड संख्या लिखे
हस्ताक्षर:- यहाँ पर अपने हस्ताक्षर डालें
हम आशा व उम्मीद करते है कि आज का आर्टिकल Bank Account में Aadhar Card Link करने के लिए Application आपको बेहद पसंद आया होगा। हम आशा करते कि आप हमारे साथ अपने सुझाव जरूर साझा करेंगे।