Application for lost ATM Card

Application for lost ATM नमस्कार दोस्तो स्वागत है , आपका techhindiblog पर हम आपके लिए रोज नई नई जानकारी लाते रहते है। आज के इस आर्टिकल में आपको बतायेगे की यदि आपका एटीएम खो गया है या गुम हो गया है, एटीएम खो जाना कोई छोटी बात नहीं है इसका गलत हाँतो में जाने से आपका सारा पैसा 1 मिनिट में चला जायेगा ,तो आप उसे कैसे ब्लॉक करा सकते है,इस स्थिति में आपको अपने बैंक शाखा में सूचित करके एटीएम को ब्लॉक करवा देना चाहिए। जिससे आपकी एटीएम की money सुरक्षित रह सके। इसे ब्लॉक करने के लिए आपको अपनी बैंक की शाखा को एक अप्लीकेशन लिख कर देनी होती है। इस एप्लीकेशन में आपको बताना होता है की आपका एटीएम कैसे गुम हो गया है जिससे ब्रांच मैनेजर आपकी समस्या का समाधान कर सके। जैसे – मेरा नाम महेंद्र कुमार राजपूत है में ट्रैन से नई दिल्ली जा रहा था इस बीच दुर्भाग्यबस मेरा वॉलेट खो गया है जिसमे जरुरी दस्तावेज थे उसी में मेरा एटीएम कार्ड भी था। जो मेरी गलती की बजह से खो चूका है इस लिए में इसको ब्लॉक करना चाहता हु।

खोए हुए एटीएम के लिए आवेदन (Application for lost ATM)

सेवा में.

श्रीमान शाखा प्रबंधक

भारतीय स्टेट बैंक खरगापुर जिला टीकमगढ़ (म.प्र) (यहाँ बैंक का नाम और पता लिखे)

विषय – एटीएम कार्ड खो जाने के सम्बन्ध में।

महोदय,

सविनय निवेदन है की में महेंद्र कुमार राजपूत आपके बैंक का खाताधारी हु मेरा खाता संख्या ……………(यहाँ अपना खाता संख्या लिखे) यह है बीते का 15/05/2022 को में ट्रैन में ट्रेवल कर रहा था उसी ट्रैन में मेरा वॉलेट चोरी हो गया उस वॉलेट में हमारा कई जरुरी कागजात चले गए बहुत खोजने के बाद भी वॉलेट नहीं मिला।

अतः श्रीमान जी से निवेदन है हमारे खाता के एटीएम कार्ड को ब्लॉक करे। ताकि उस एटीएम से किसी प्रकार का ट्रांजक्शन न किया जा सके और साथ ही हमारे खाते से नया एटीएम कार्ड जारी करने की कृपा करे।

“धन्यवाद”

दिनांक……………….

नाम
पिता का नाम
खाता संख्या
मोबाइल नंबर
हस्ताक्षर

आज आप ने सीखा की एटीएम कार्ड खो जाने की एप्लीकेशन कैसे लिखते है एटीएम कार्ड को कैसे ब्लॉक करे, जिससे आपके खाते में जमा राशि को सुरक्षित कर सके यह जानकारी आपको प्राप्त हो गयी है।

हम आशा व उम्मीद करते है की आपको हमारा आज का Application for lost atm आर्टिकल वेहद पसंद आया होगा इस लिए हम आशा करते की आप अपने सुझाव जरूर हमारे साथ साझा करेंगे।

Leave a Comment